*दो छोटी कविताएं*
1⃣ और अब , अगर तुम बोलते हो , तुम्हें मरना होगा
अगर चुप रहते हो , तुम्हें मरना होगा
तो बोलो और बोलकर मरो ।
🖌ताहर जियात
(प्रगतिशील अल्जीरियन कवि जिनकी एक इस्लामी कट्टरपंथी गुट ने 1993 में हत्या कर दी)
2⃣ नये रामराज्य का फरमान
सन्देह करने वाले को उम्रकैद
तर्क करने वाले को फांसी
अल्पमत पर बहुमत का धर्मराज्य
नास्तिकों को सूली
–इन सबको
दैहिक-दैविक-भौतिक ताप से
पूर्ण मुक्ति ।
🖌कात्यायनी
Comments
Post a Comment