पंजाब सरकार की ओर से चलाई गई नशा विरोधी मुहिम को उस समय सफलता मिली जब
गिदड़बाहा पुलिस की ओर से लंबी रोड पर नाके लगाया गया था इस नाके के
दौरान ASI गुरदीप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यह लोग
जिनमें से तीन औरतें और तीन मर्द थे यह एक ईंट भट्ठा पर बैठे चूरापोस्त
खा रहे थे पुलिस पार्टी को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की पर साथी
पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हमने इन को काबू किया और आज इन पर गिदड़बाहा
थाने में एनडीपीसी एक्ट अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्होंने आगे
बताया कि यह लोग यह चूरापोस्त पंजाब की सरहद के साथ लगती राजस्थान सहद
में पढ़ते गांव हरिपुरा से लेकर आते थे और यह चूरापोस्त खाने के आदी हैं
आज इनको आदरणीय कोर्ट में पेश किया जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

ਬੇਕਾਬੂ ਹੋ ਕੇ ਸਕੌਡਾ ਗੱਡੀ ਰੁੱਖ ਨਾਲ ਟਕਰਾਈ ,ਚਾਲਕ ਦੀ ਦਰਦਨਾਕ ਮੌਤ

ਆਓ ਓ ਅ ੲ ਪੜੀਏ ਜੀ